साजा: प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी विरोध मे भाजपा बोरी लिटिया मण्डल द्वारा विरोध प्रदर्शन

साजा: बोरी लिटिया मण्डल के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं जिला मण्डल प्रभारी नटवर ताम्रकर एवं जिला अध्यक्ष शिवकुमार तमेर के आवहान पर बोरी लिटिया अध्यक्ष श्रावण देशमुख के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार के ढाई साल होने पर सरकार के द्वारा किय गई वादों को पूरा नहीं कर पाने पर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी विरोध मे बोरी लिटिया मण्डल द्वारा विरोध प्रदर्शन में किसान ,मजदूर, युवा साथी , गरीब व्यक्ति भी प्रदर्शन में शामिल हुए किसानों को 2500 धान खरीदने का वादा किया था, युवा बेरोजगारों को 2500 देने का वादा किया था पेंशन 1500 देने का वादा किया था महिलाओं को 500 वादा किया था छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराब बंदी का वादा किया था अन्य बहुत से समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र साहू जिला पंचायत सदस्य, जिला मंत्री भाजपा दुर्ग, पवन शर्मा जिला मंत्री भाजपा दुर्ग,जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय उमरे, मण्डल उपाध्यक्ष काशी साहू , तोरण डेहरिया ,महामंत्री पुनहु सहारिया, महामंत्री जोहान वर्मा,परमेश्वर पटेल, राजकुमार साहू, भाजयुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष खिलावन साहू, प्रभु उमरे सहा मीडिया प्रभारी, गरीबा ठाकुर, राजेश वर्मा, बुधराम साहू, देवा दास मानिकपुरी, रंतन साहू,गणेश साहू, योगेश साहू , प्रदीप सिंन्हा, प्रसाद यादव, मनीष साहू, राकेश साहू ग्राम खर्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *