भिलाई -3 : नगरपालिका के पीछे निर्माणाधीन भवन मे धड़ल्ले से चल रहा है सट्टे का अवैध कारोबार

भिलाई 3:-शहर में कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है।

ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है। उससे यही लगता है कि बड़े खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। भिलाई 3 नगरपालिका के पीछे निर्माणाधीन भवन मे सटोरियों का जमावड़ा इस बात की गवाही दे रहा है की शहर मे क़ानून का खाईवालो को किसी प्रकार का कोई डर भय नहीं है ये बिना किसी रोक टोक प्रशासन को ठेंगा दिखाकर युवाओं का भविष्य खराब कर रहे है।खाईवालो की चांदी हो गई है खाईवाल बेख़ौफ़ होकर अपने काले धंधे का संचालन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबित शहर के कई क्षेत्रों में साहू नाम का सट्रोरिया सट्टे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चला रहा है। जिसके चलते पूरे शहर को सट्टे ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग अब खुलेआम सट्टा खेल रहे हैं और उनमें पुलिस का भी कोई डर नहीं नजर आता।

भिलाई -3 नगर पालिका के पीछे सट्टा पट्टी लेते कारोबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *