दुर्ग:महंगाई के खिलाफ जनता प्रचार,दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
दुर्ग: दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार दुर्ग के विधायक अरुण वोरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव एवं दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के मार्गदर्शन में आज विवेकानंद भवन जेल तिराहा चौक से ई रिक्शा में लाउडस्पीकर लगाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने प्रधानमंत्री मोदी के जनविरोधी कारनामों को जनता के बीच पहुंचाने
प्रचार प्रदर्शन वाहन निकाली गई। प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि इस जागरूकता प्रचार प्रदर्शन ई रिक्शा वाहन का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के उन वक्तव्यों भाषणों को जनता के समक्ष रखना है,जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने दहाड़ दहाड़ कर महंगाई के खिलाफ केंद्र की सत्ता में आने से पूर्व भाषण दिए थे।लुभावने वादे करके मोदी ने देश की जनता को छला है।छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी ने ठगने का काम किया है।केंद्र में सत्ता में आने से पूर्व जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से वादे किए,महंगाई कम करने की बात कही,किसानों मजदूरों युवाओं को रोजगार देने की बात कही,इसके विपरीत अनीतिपूर्ण अव्यवहारिक जनविरोधी निर्णय जैसे नोटबंदी, जी एस टी,लेकर देश की अर्थव्यवस्था पर आघात किया।आज महंगाई चरम पर है।आम आदमी त्रस्त है,मोदी सरकार मस्त है।कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल,महापौर धीरज बाकलीवाल ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा राजकुमार पाली,देवेश मिश्रा,रत्ना नारमदेव,संदीप वोरा, शालिनी रेवेंद्र यादव,हामिद खोखर अनूप चंदनिया, दिलीप ठाकुर,प्रकाश गीते,राजेश शर्मा, मासूब अली,इंदरपाल सिंह भाटिया ने भी मोदी सरकार को जमकर कोसा।उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आने के बाद कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं।केंद्र सरकार पूंजीपतियों जैसे अडानी अंबानी के हाथों कठपुतली है।सरकार के हर निर्णय उनके इशारों पर हो रहा है।ऐसी सरकार जिसे आमजनता से कोई सरोकार नही,जो आम जनता की हित की बात व काम न करे,उसे सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नही है।हम सभी कांग्रेसजन के साथ साथ जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ आम जनता भी आंदोलित है।पेट्रोल डीज़ल घरेलू गैस सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में मनमानी वृद्धि से आज आमजनता में त्राहि त्राहि है।कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से अभी उबरे नही है,वही दूसरी ओर मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर लोगों का जीना दूभर कर दिया है।इस दौरान डॉ. भूपेंद्र वर्मा,श्रद्धा सोनी, धर्मेंद्र महानंदा, संगित चौरसिया, भोजराज यादव, दुष्यंत साहू, आरिफ रजा, वाहिद चौहान, आनंद श्रीवास्तव, विजय काठले, प्रियंका, खुशबू साहू, विकास यादव, बंटी नवरंग, देवेंद्र मारकंडे, मोहित, शिव वैष्णव, देव सिन्हा, रमिज रजा, आयूब खान, अजहर जमील,हरिश साहू, शमीम अहमद, अभिषेक शर्मा, आर.एन. सेनापति, विजय चंद्राकर, लक्ष्मण चंदनिया, भुनेश्वरी, कमलेश नागरची, शशिकांत आचार्य, सर्वोत्तम साहू, ज्ञानदास बंजारे उपस्थित थे।