भिलाई: अयोध्या में जमीन खरीदी में भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री तुरंत दखल दें और कराएं सीबीआई से जांच- आरपी शर्मा

भिलाई: समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर राष्ट्रीय महामंत्री आरपी शर्मा ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर से पहले जमीन की खरीदी में सामने आए भ्रष्टाचार पर सख्त आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पूरा मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री से मांग की है कि ट्रस्ट को भंग किया जाए और 2 करोड़ की जमीन का 18 करोड़ में सौदा करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ यूएपीए जैसे सख्त कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।
शर्मा ने ई-मेल के माध्यम से भेजे अपने पत्र में प्रधानमंत्री को लिखा है कि यह समूचे देश के लिए शर्मनाक है कि अयोध्या जैसे पवित्र धाम के नाम पर धर्म की आड़ में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सपा सरकार में मंत्री रहे और अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण ‘पवन’ पांडेय ने राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के विरुद्ध सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार की जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि चंपत राय ने ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र की मदद से बीते 18 मार्च को दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपये में ख़रीदी। उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने दस मिनट पहले दो करोड़ रुपए में बैनामा हुई एक ज़मीन को मात्र दस मिनट बाद ही साढ़े अठारह करोड़ रुपए में ज़रिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट ख़रीद लिया। महज दस मिनट में जमीन के भाव साढ़े सोलह करोड़ बढ़ जाना देश के किसी भी नागरिक को पच नहीं रहा है। शर्मा ने आरोप लगाया कि यह सीधे-सीधे धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला है और केंद्र सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराए। शर्मा ने कहा है कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और धर्म के मामले में ऐसा भ्रष्टाचार तो देश के किसी भी नागरिक को बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे में केंद्र सरकार को इस पर तुरंत दखल देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *