भिलाई: नबालिक से बलात्कार करने वाले आरोपी को छावनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले मोहल्ले के 36 वर्षीय आरोपी युवक को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने बताया कि थाना छावनी क्षेत्र के रहने वाली महिला ने अपने नाबालिग बच्ची के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिक बेटी के साथ मोहल्ले के ही आरोपित दिवाकर राव के द्वारा जबरदस्ती पकडकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।

लिखित शिकायत पर से थाना छावनी में आरोपित दिवाकर राव 36 वर्ष प्रगति नगर छावनी के विरूद्ध धारा 376 एबी एवं 6, 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा तत्परता से आरोपित का पता तलाशी कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । जहां से केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल वैश्य, उनि रैयन दास गेण्डरे, प्रआर चेतन साहू, आरक्षक गुनीत कुमार निर्मलकर, नितिन सिंह, हेमंत साहू तथा ध्रुव नारायण चन्द्राकर की भूमिका सराहनीय रही।