यात्रीगण ध्यान दीजिये: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के परिचालन में वृद्धि की गई है,यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के परिचालन में वृद्धि की गई है। एक जुलाई 2021 से आगामी आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों को जून माह के अंत तक और जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक चलाने का निर्णय पूर्व में जारी किया गया था। इसमें संशोधन करते हुए इन्हें आगामी आदेश तक चलाए जाने का निर्णय हुआ है।
इन गाड़ियों में मिलेगी सुविधा
विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“निजामुद्दीन विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन तीन जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“विशाखापट्टनम एलटीटी स्पेशल ट्रेन चार जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“एलटीटी विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“पुरी-एलटीटी-स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“एलटीटी-पुरी स्पेशल ट्रेन आठ जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
” भुवनेश्वर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“एलटीटी-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन तीन जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“पुरी-सूरत स्पेशल ट्रेन चार जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“सूरत-पूरी स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
“ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
“हावड़ा-ओखा स्पेशल ट्रेन 29 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
“पोरबंदर- हावडा स्पेशल ट्रेन 30 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
“हावडा- पोरबंदर स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
दुर्ग कानपुर और दुर्ग उधमपुर स्पेशल ट्रेन – रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली पांच जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्ग-कानपुर एवं दुर्ग-उधमपुर स्पेशल ट्रेनों सहित अन्य गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है।
दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल में 27 जून को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा और दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग स्पेशल में दुर्ग से 30 जून को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है। वलसाड-पुरी-वलसाड स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा वलसाड से 24 जून को व पुरी से 27 जून को दी जा रही है।
“ओखा-हावड़ा-ओखा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा ओखा से 27 जून को और हावड़ा से 29 जून को दी जा रही है। पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा पोरबंदर से 30 जून को व हावड़ा से दो जुलाई को दी जा रही है।
राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर के मध्य दो जुलाई तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में दो सितंबर तक विस्तार किया गया है।