MP: प्रेमी युगल के साथ शर्मनाक बर्ताव, बस में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में मिली युवती को अर्द्धनग्न हालत में ले गए पुलिस वाले,गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश:रीवा पुलिस ने प्रेमी युगल के साथ शर्मनाक बर्ताव करने का मामला सामने आया है प्रेमी और प्रेमिका संदिग्ध हालत में आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे इसपर पुलिस ने उन्हें अपशब्द कहे इसी के साथ पुलिस युवती को आपत्तिजनक अवस्था में ही थाने ले आए थी घटना में अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने युवक-युवती का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया था ये घटना सोमवार रात को हुई थी।

मामले में एएसपी मऊगंज विजय डाबर के मुताबिक पीड़िता का दावा है कि वो रीवा के हनुमना की तरफ से गांव जा रही थी रात हो जाने के वजह से पीड़िता प्रेमी के साथ बस स्टैंड पर ही रुक गई थी।

इसके बाद प्रेमी ने बस स्टाफ से बातकर प्रेमिका के साथ बस में सोने का प्रबंध किया ताकि वो सुरक्षित रहें. इस पर बस स्टाफ ने इजाजत दे दी

मौके पर पहुंची पुलिस ने की बदसलूकी

इसके बाद दोनों बस में सोने चले गए. उधर स्टाफ ने मामले की जानकारी बस मालिक को दे दी इसके बाद नगर सैनिकों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के साथ बदसलूकी की पुलिस ने पीड़िता को पूरे कपड़े भी नहीं पहनने दिए।

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में अधिकारी

घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद सीनियर अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए. दो दिन तक एएसपी औऱ एसडीओपी को सूचना दिए बगैर मामले को दबाने की कोशिश की गई इसे लकेर अब संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है वहीं बस मालिक पर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *