प्यार में पागल महिला ने पति के दोस्त से बना लिया अवैध संबंध, पति को रास्ते से हटाने पत्नी ने दी 3 लाख की सुपारी

झारखंड: रायगढ़ जिले में पति-पत्नी और वो का किस्सा सामने आ गया है। यहां एक विवाहिता का पति के दोस्त के साथ ही अफेयर हो गया। दोनों के अवैध संबंध बनने लगे। इसी बीच महिला ने प्रेमी को अपना बनाने के लिए पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश कर दी। फिर साजिश का परिणाम इतना बुला निकला कि महिला विधवा भी हो गई और प्रेमी के साथ घर बसाने की जगह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई।

रायगढ़ के बरकाकाना इलाके में पतरातू डीजल शेड के पास 3 जून को एक रेलकर्मी का शव बरामद हुआ था। रेलकर्मी की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई थी। जब पुलिस कातिलों तक पहुंची और हत्या का खुलासा किया तो सबके होश फाख्ता हो गए

पुलिस के मुताबिक रेलकर्मी रविंद्र सिंह की पत्नी मीरा देवी पति से खुश नहीं थी। इसी बीच रविंद्र के दोस्त संदीप सिंह का उसके घर आना-जाना हुआ और पत्नी की नजर संदीप और संदीप की नजर मीरा पर पड़ी। देखते-देखते दोनों में अवैध संबंध बनने लगे। ये सब पति के छुपछुपाकर चलता रहा। संदीप अक्सर रविंद्र के घर आने लगा। इधर रविंद्र को शंका होने लगी। दोनों को छुपछपाकर मिलना भी नागरवार गुजरने लगा। ऐसे में दोनों ने शादी करने की ठान ली। पर दोनों के बीच रविंद्र आ रहा था।

पति को रास्ते से हटाने दी 3 लाख की सुपारी

इधर रविंद्र की पत्नी कविता ने प्लान बनाया। सोचा कि पति की हत्या हो जाने के बाद उसे रेलवे में अनुकंपा नौकरी मिल जाएगी और बाद में वो संदीप से शादी करके घर बसा लेगी। इस योजना को साकार करने के लिए उसने संदीप से कहा। पहले तो वो राजी नहीं हुआ। पर जब मीरा ने उसे 3 लाख देने का लालच दिया तो वो तैयार हो गया। इधर 3 जून को संदीप उसका साथी रौशन रविंद्र के पास पहुंचे और उसके साथ पार्टी करने को कहा। तीनों ने जमकर शराब पी। इधर संदीप ने रौशन के साथ मिलकर रविंद्र को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। दोनों उसे लेकर रात होने पर पतरातू डीजल शेड के पास ले वहां पत्थर से कुचकर रविंद्र की हत्या कर दी।

पत्नी ने दुखी होने का किया नाटक पर खुल गई पोल

इधर पत्नी ने दुखी होने का नाटक किया। जब पुलिस की पड़ताल में संदीप और मीरा के रिलेशन का पता चला तो धीरे-धीरे पुलिस संदीप तक पहुंची और पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *