बलात्कार के बाद प्रेग्नेंट हुई 25 साल की युवती, हाईकोर्ट ने दी गर्भपात कराने की अनुमति, जानिए पूरा मामला

विस्तार

बिलासपुर: 25 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म के बाद प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात कराने की अनुमति की मांग की थी। इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में पीड़िता का गर्भपात कराया जाएगा।

मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़िता को गर्भपात की अनुमति दे दी है। पीड़िता का गर्भपात दुर्ग के एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में किया जायेगा।

बता दें, कि दुर्ग के रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर एक 25 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया, फिर शादी से मुकर गया। दुष्कर्म के बाद 11 सप्ताह के गर्भ की गर्भपात की अनुमति के लिए पीड़िता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा, और उसे मेडिकल रिपोर्ट पेश करने कहा। आज मेडिकल रिपोर्ट पेश होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने पीड़िता को एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *