जीना मरना तेरे संग:दुपट्टे से हाथ बांधकर प्रेमी जोड़े ने नहर में कूदकर दी जान

इंदौर: साथ जिएंगे, साथ मरेंगे ऐसी सोच रखने वाले एक प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। नहर के पास एक मोटरसाइकिल मिली है।

बड़वाह पुलिस ने बताया कि इलाके के एक्वाडक्ट पुल के समीप युवक और युवती की लाश पानी में मिली है। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। पास में एक मोटरसाइकिल मिली है। युवती के दुपट्टे से दोनों का एक-एक हाथ बंधा हुआ है।
युवती लाल रंग की सलवार पहनी हुई है, वहीं युवक पैंट-शर्ट पहना हुआ है। बड़वाह पुलिस ने बताया कि युवक के बारे में जो जानकारी मिली है, उससे लग रहा है कि वह इंदौर के कालानी नगर का रहने वाला हेमंत चौहान है। एरोड्रम थाने में बीती 18 तारीख को उसकी गुमशुदगी भी दर्ज हुई है। अभी परिजन द्वारा पहचान किए जाने के बाद ही कहा जा सकता है कि नहर में जिस युवक की लाश मिली है, वह हेमंत ही है। उधर युवती के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जिस हिसाब से दोनों ने डुपट्टे में एक-एक हाथ बांधा है, उससे यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। दोनों प्रेमी हैं। किसी कारणवश शादी नहीं होने के चलते दोनों ने आत्महत्या की होगी। पुलिस परिजन से संपर्क कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *