रायपुर ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड परीक्षा अपड़ेट: परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर,आंसरशीट लेने जमा करने के लिए भेजे गये SMS

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस वक्त ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। 21 जून से लेकर 25 जून तक सभी परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट का वितरण किया गया और 26 जून से आंसरशीट लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते आयोजित नहीं हो पायी थी और सभी परीक्षार्थियों को असाइनमेंट से मिले अंकों के आधार पर पास किया गया था।
इस साल जिस पैटर्न से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ली है उसी पैटर्न से ओपन स्कूल के परीक्षार्थी भी घर बैठे एग्ज़ाम दे रहे हैं. क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने के लिए छात्रों को 5 दिनों का समय दिया गया है। 21 जून को आंसरशीट लेने वाले छात्र उत्तर लिखकर 26 जून को जमा कर रहे हैं. ये प्रक्रिया 30 जून तक सभी एग्ज़ाम सेंटर में चलेगी।

रायपुर के जेएन पाण्डेय गवर्मेंट स्कूल के सेंटर में आंसरशीट जमा करने आये छात्रों को कोई परेशानी ना हो इसलिए एक जगह पर ही कई सारे काउंटर बना दिये गये थे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके इसलिए मॉनिटरिंग की भी की जा रही थी।
व्हीके गोयल,सचिव,ओपन स्कूलआंसरशीट लेने के लिए भेजे गये एसएमएसछत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि एग्ज़ाम सेंटर्स में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के लिए छात्रों को उनके मोबाइल में मैसेज भेजे गये हैं, जिनमें आंसरशीट लेने और जमा करने संबंधी जानकारी दी गयी है. किस दिन सेंटर में छात्र को आंसरशीट लेने और जमा करने पहुंचना है उसकी जानकारी भेजी गयी है।

सचिव व्हीके गोयल ने कहा कि एक बार में केवल 100 छात्रों को ही बुलाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क लगाने को भी कहा गया. गोयल ने बताया कि यही प्रक्रिया 10वीं की परीक्षा में भी अपनायी जाएगी जो 1 जुलाई से 5 जुलाई तक चलेगी और 6 से 10 जुलाई तक आंसरशीट जमा किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *