कुम्हारी पुलिस की सट्टे पर बड़ी कार्यवाही: सट्टा खिलाने वालों पर रेड कार्यवाही कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हजार 340 रुपये नगद जप्त
हाइलाइट
•थाना कुम्हारी क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
• सटोरिये के पास से बीस हजार तीन सौ चालीस रूपये जप्त
भिलाई: कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा पट्टी खिलाने वाले के विरुद्ध थाना प्रभारी एस. एन. सिंह द्वारा अभियान चलाकर सट्टा खिलाने वालों पर रेड कार्यवाही किया गया है, मुखबिर के सुचना पाकर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने प्रभात चौक कपड़ा दुकान के पास रोड में राकेश जैन पिता ताराचंद जैन उम्र 40 वर्ष वार्ड क्रमांक 09 प्रभात चौक निवासी को पकड़ा गया है, स्टोरिये के पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ बीस हजार तीन सौ चालीस रूपये जप्त किया है, आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत करवाई की गई ।

उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक एस.एन सिंह, उनि सुधांशु बघेल, वीरेंद्र यादव, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह की सराहनीय भूमिका है।
