छत्तीसगढ़: राज्य में शराब बंदी को लेकर बोले मंत्री “अमरजीत भगत ” भाजपा के लोग ही नही चाहते हैं प्रदेश में शराबबंदी
कोरिया: शराबबंदी को लेकर पूछे गए सवाल को अनसुना करने के बाद अब प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सवाल को अनसुना करना उनके नेचर में नही है। रावण नही हूँ, 10 मुंडी नही है मेरी। भाजपा के लोग ही नही चाहते हैं प्रदेश में शराबबंदी। मुख्यमंत्री ने कहा है शराबबंदी होगी, लेकिन गुजरात व बिहार में शराबबंदी है, वैसा शराबबंदी नही करेंगे। सामाजिक जागरूकता लाकर करेंगे। समिति बनाई गई है। समिति में सभी दल के लोगों को रखा गया है। विपक्ष के लोग मीटिंग में आते नही हैं। जब तक मीटिंग में लोग नही आएंगे, तब तक कैसे शराबबंदी होगी।
