मुंगेली: आंगनबाडी महिला कार्यकर्ताओं एंव सुपरवाइज़रो ने महिला बाल विकास के सभापति पर लगाए गंभीर आरोप,कार्यवाही को लेकर थाने मे सौपे ज्ञापन
मुंगेली: जिले के लोरमी महिला बाल विकास के अंतर्गत आंगनबाडी महिला कार्यकर्ताओ के द्वारा रेडी टू इट नही बांटने का आरोप लगाते हुए महिला बाल विकास के सभापति कुलेस्वर साहू ने जिला कलेक्टर से जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए शिकायत किया था उसी तात्पर्य मे आज क्षेत्र भर के महिला कार्यकर्ताओ एंव सुपरवाइज़रो ने लोरमी थाने में भारी संख्या मे पहुंच कर लिखित शिकायत की जिसमे सभापति के उपर दबाव पूर्वक क्षेत्र के आंगनबाडी केंद्रों मे अपने साथियों के साथ जाकर राशि मांगने या नही देने पर पद से हटाया जाने की धमकी देते हुये राशि नही देने पर झूठा शिकायत कर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सभा पति को हटायें जाने या उनके स्थान पर महिला सभापति बनाने की मांग की वही इस मामले में
परियोजना अधिकारी सुधा बेनर्जी से बात करने पर उन्होंने कहा कि झूठा शिकायत कोई भी करेगा तो लोग नाराज हो ही जायेंगे और लगातार हमारे कर्मचारियों को मानशिक और आर्थिक रूप से टार्चर करता है इसकी शिकायत मेरे पास हमेशा अति रही हैं मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि अगर कोई भी महिला कर्मचारी को मानशिक रूप से परेशान कर रहा है अगर उनको कोई भी समस्या आयी तो उसका पूरा जवाबदार कुलेस्वर साहू होगा प्रशासन इस पर उचित कार्यवाही करें।
इस संबंध में लोरमी थाना के विवेचक एस के मिरी ने बताया की महिला बाल विकास के सभापति कुलेस्वर साहू के खिलाफ महिलाओं से शिकायत पत्र मिले है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
इस तरह के आंगनबाडी कार्यकर्ताओ से अवैध रुप से राशि वसूलना मांगना गलत एवं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जांच होकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोरमी कुमार भार्गव