दुर्ग: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जुआ सट्टा के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,
दुर्ग: जिले के विभिन्न थानों में सट्टा जुआ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 69 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 69 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं एक लाख से ज्यादा रुपए जप्त किया गये। दुर्ग में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआ एवं अवैध व्यापार के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। मुखबीर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये कुल 69 प्रकरण दर्ज कर, 69 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से नगदी 1,01,531/- रूपये जप्त किया है। थाना जामुल, अमलेश्वर एवं चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुरानी भिलाई, खुर्सीपार,छावनी, सुपेला, भिलाई भट्टी, भिलाई नगर, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर, उतई, नंदनी, बोरी, चौकी पदमनाभपुर, अंजोरा, स्मृति नगर में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर सभी आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। सट्टा, जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।