भिलाई: आदतन अपराधी मथुरा देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार, कट्टा दिखाकर लोगों में पैदा कर रहा था दहशत
भिलाई: हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले में 7 वर्ष की सजा काट कर आया। संतोष वर्मा उर्फ मथुरा को देसी कट्टा और कारतूस के साथ छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल मथुरा के संबंध में जानकारी मिल रही थी कि वह हथियार रखा हुआ है और लोगों को दिखाकर लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहा है। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने धरपकड़ अभियान के लिए एक टीम गठित की गई है। सूचना मिली कि मथुरा सुभाष चौक पर अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा है। वहां अपने साथ हथियार रखा हुआ है और किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छावनी व थाना प्रभारी खुर्सीपार के साथ दोनों थाना स्टॉप एक टीम गठित कर मौके पर पहुंची और मथुरा को कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध थाना छावनी में अपराध क्रमांक 369/2021 धारा 25, 26 आम्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर लिया गया है।
दरअसल मथुरा जेल से छूटने के बाद अपराध जगत में अपना वर्चस्व बनाने के फ़िराक में लगातार सक्रिय है। कुछ किए किसी संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस ने पुराने वारंटों पर उसे जेल भेजा था।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश ध्रुव छावनी, निरीक्षक दुर्गेश शर्मा खुर्सीपार, थाना छावनी स्टाफ चेतन साहू, आरक्षक हेमंत साहू, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, नितिन सिंह, एवं थाना खुर्सीपार के आरक्षक डी प्रकाश, राकेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।