नौकरी लगाने और शादी का झूठा प्रलोभन देकर पीड़िता का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: थाना अंडा में पंजीबद्ध गुमशुदा बालिका के पता तलाशी के लिए थाना अंडा से पुलिस टीम गठित कर आरोपी और गुमशुदा बालिका की तलाश पर टीम राजस्थान व मध्य प्रदेश रवाना की गई थी। प्रकरण के संदेही द्वारा लगातार अपने मोबाइल नंबर व लोकेशन बदला जा रहा था जिस पर दुर्ग पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही थी। आरोपी के सभी संभावित ठिकानों को खंगालते हुए थाना अंडा की टीम के द्वारा आरोपी एवं गुमशुदा बालिका को आरोपी के कब्जे से इंदौर के थाना बाणगंगा क्षेत्र से दबिश देकर बरामद किया गया।

गुमशुदा को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि वह विगत 2 वर्षों से मोबाइल के माध्यम से पीड़िता को नौकरी लगाने और शादी का झूठा प्रलोभन देकर धमकाकर जबरन अपने मोटरसाइकिल से थाना अंडा के क्षेत्र से गुमशुदा को अपहरण कर ले कर गया तथा गुमशुदा की पहचान छिपाकर इंदौर में किराए के मकान में गुमशुदा को जबरन बंद कर कर रखा गया।

आरोपी पर राजस्थान में भी कई अपराधिक मामले है दर्ज पुलिस ने ज़ब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला की आरोपी रमेश राज सिंह भाटी के विरुद्ध उसके गृह जिले जालोर राजस्थान में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्रकरण के आरोपी रमेश राज सिंह भाटी और राज सिंह पिता भीम सिंह भाटी उम्र 30 वर्ष पता ग्राम तिलौड़ा थाना बागोड़ा जिला जालौर राज्य राजस्थान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान: थाना अंडा पुलिस के निरीक्षक श्रुति सिंह उप निरीक्षक बदलाव चंद्राकर प्रधान आरक्षक कमलेश साहू आरक्षक रामेश्वर कोमा आरक्षक जगमोहन आरक्षक दिनेश्वर आरक्षक अश्वनी यादव तथा साइबर से भिलाई के प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बालिका की सुरक्षित बरामदगी होने पर बालिका के परिजनों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं दुर्ग पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *