राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक मजदूरों की समस्याएं सुनी

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हितेश शुक्ला व प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान राजनांदगाँव अम्बागड़ चौकी डोंगरगांव व अन्य गाँव के श्रमिकों की समस्याएं सुनी ग्रामीणों की समस्याओं के हित में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला व प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा के द्वारा संयुक्त बयान जारी किया गया उक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला ने बताया कि गाँव वाले श्रमिकों को कोरोना काल में दूसरे राज्य में काम करने वाले मजदूर व श्रमिकों को रोजी रोटी की दिक्कतें हो रही है उन्हे मनरेगा के तहत मजदूरी नहीं दी जा रही है कई गाँव में शासकीय कार्य आवश्यकता के अनुसार किये जा रहे हैं जिसके तहत निरंतर स्थानीय रूप से कार्य करने वाले मजदूरो से हि कार्य कराया जा रहा है उसमें भी कई मजदूरों को मजदूरी के भूगतान में लापरवाही की जानकारी दी गई है मुकेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पहल पर छत्तीसगढ़ के प्रवासी व मजदूरो को कोरोना काल में वापस लाया गया था किन्तु अन्य राज्यों में मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूरों को काम नहीं मिलने से उनके परिवार में भूखे मरने की नौबत आ गई है पुनः श्रमिक रोजी रोटी हेतु दूसरे राज्यों पलायन करने हेतु मजबूर है प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी अन्य प्रदेशों में श्रमिक मजदूरों को उनके गृह ग्राम पंहुचा तो दिया जिसकी उनमें खुशी है किन्तु दूसरी ओर काम नहीं मिलने से परिवार में भूखे मरने की नौबत आ गई है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग करती है कि कोरोना काल पलायन कर अपने गृह ग्राम लौटने वाले मजदूरों व श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाए साथ हि गाँव में मजदूरों को आर्थिक मदद किये जाने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करती है उक्त समस्याओं का पत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महामहिम राज्यपाल को प्रेषित करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *