रिसाली नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी
भिलाई: राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस महिला विंग युथ की दुर्ग जिला अध्यक्ष सुश्री उत्तरा साहू के निवास रिसाली में पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रदेश पदाधिकारी के उपस्थिति में आगामी होने वाले रिसाली नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी व नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने बैठक रखी गई जिसमें युथ विंग की जिला अध्यक्ष उत्तरा साहू चुनाव में अपना योगदान देने वाले नये महिला सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई जिनके नाम अनिता जांगडे, उर्मिला साहू, तरूणा सोनी, सुनिति चंद्राकर, कामीनी चक्रधारी, सुनिता चक्रधारी, यामीनी यादव, रीमा ढीमर, प्रमीला, सुरेखा जायसवाल, सुमित्रा गुप्ता शामिल हैं बैठक में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा ने पार्टी में जुड़े नये महिला सदस्यों को बधाई दिया और नगर निगम चुनाव के लिए जन समस्याओं को लेकर जनता के बीच शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु जनसम्पर्क करने की योजना बताई