दुर्ग: लंबे समय से फ़रार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर विनोद बिहारी को मध्यप्रदेश के सतना से पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग: पुलिस ने लंबे अरसे से फरार कुख्यात गैंगस्टर विनोद बिहारी को मध्य प्रदेश के सतना से गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में मंगलवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोहन नगर थाना अप्रैल महीने में संदीप श्रीवास्तव ने कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के अनुसार विनोद बिहारी और सोनू बिहारी ने उसे डरा धमकाकर 8लाख रूपये ले लिए थे। प्रार्थी ने जब रकम वापस मांगा तो उसे वापस नहीं कर रहे थे। कुछ दिनों बाद विनोद बिहारी फरार हो गया। मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में एक टीम बनाकर गैंगेस्टर का लोकेशन ट्रेस किया क्या गया। टीम ने उसे एमपी के सतना से गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि विनोद बिहारी शराब का बंकर मामले में भी आरोपी रहा है। इसके खिलाफ 17 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।