भिलाई: आदतन अपराधी बी लक्की गिरफ्तार, थाना छावनी और सुपेला में कई गंभीर मामलों में था फरार, नेवई गोलीकांड के फरार आरोपियों से भी कनेक्शन
भिलाई: संगीन अपराधों में फरार अपराधियो के धरपकड़ अभियान के तहत अपराधी बी लककी 29 वर्ष कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना छावनी के अप क्र 331/21 धारा 392 ,34 भादवि ,लूट के प्रकरण तथा थाना सुपेला के अप क्र 270/21, धारा 294,506,427,भादवि चिकित्सा सेवा की धारा 4 , अस्पताल में डॉक्टर पर हमला और स्पर्श अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में आरोपी फरार था। बता दे कि थाना सुपेला का हिस्ट्रीशीटर बी लक़्क़ी के खिलाफ मारपीट लूट चोरी के अनेकों मामले दर्ज है !
