डॉयल 112 की टीम ने निभाया अपना फर्ज,प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर पहुंचाया अस्पताल

विस्तार
कोरबा: पसान डायल 112 टीम को बीती रात इवेंट मिला था कि धुर वनांचल पुटीपखना सुखाबहरा में एक महिला अनीता बाई उईके प्रसव पीड़ा से कराह रही है उसे जल्द ही उपचार की जरूरत है इवेंट मिलते ही आरक्षक लालचंद पटेल व चालक विनय पाल की टीम मौके के लिए रवाना हो गई इसी दौरान स्थल के करीब दो किलोमीटर पहले उनका वाहन खराब रास्ते मे फंस गया और आगे नहीं बढ़ सका मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक लालचंद पटेल और चालक पैदल ही जंगल के रास्ते गांव के लिए रवाना हो गए। उन्होंने देखा कि अनीता प्रसव पीड़ा से कराह रही है और उसकी हालत लगातार बिगड़ रही है जिसके बाद टीम ने बिना वक़्त गंवाए महिला को एक खाट पर लिटाया और टॉर्च की रोशनी में फिर कड़ी मशक्कत के साथ खराब रास्तों से दो किलोमीटर दूर उसे वाहन तक लेकर आया 112 की टीम अनिता को लेकर फौरन पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उसे दाखिल कराया फिलहाल अनीता और उसका बच्चा स्वस्थ है, इस तरह डायल 112 की टीम ने न सिर्फ महिला की जान बचाई बल्कि अपनी उपयोगिता भी साबित की अनीता के परिजनों ने आरक्षक लालचंद व चालक विनय पाल का आभार व्यक्त किया है।

जिले में डायल 112 की टीम अच्छा काम कर रही है। इस टीम ने मुश्किल परिस्थितियों में फिर से एक बार अपनी उपयोगिता साबित की है टीम के जवान ने न सिर्फ महिला तक अपनी पहुंच सुनिश्चित की, बल्कि उसे परिजनों के साथ खाट में उठाकर निकटवर्ती अस्पताल भी पहुंचाया जहां सुरक्षित प्रसव कराया गया फिलहाल जच्चा और बच्चा पुरी तरह सुरक्षित हैं। पीड़ित महिला के परिजनों ने इस मदद के लिए डायल 112 के जवान की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *