प्रदेशभर के करीब 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने वाले शातिर ठगों का ख़ुलासा: तंत्र मंत्र के जरिये पैसा डबल करने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी, भिलाई के 3 ठग गिरफ्तार
रायपुर: इलाके के राखी थाने की पुलिस ने एक शातिर ठग गैंग को पकड़ा है,गैंग के मुख्य सरगना भिलाई के रिसाली निवासी नरेन्द्र सिंह ठाक़ुर, रेखा सिंह ठाकुर और नीलेश सोनपिपरे को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने भोपाल निवासी राम ठाकुर को रुपए डबल करने का झांसा दिया और ठगी की। आरोपियों ने पीड़ित राम ठाकुर को नया रायपुर के सुनसान इलाके में एक मटका थमाया था, जिसे खोलने पर घांस-फूंस निकला था।
राजधानी पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने रायपुर के टिकरापारा स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 70 हजार रुपए नकद, 1 मटका ओर 1 कार जब्त की है। इन आरोपियों के कनेक्शन की जांच पड़ताल करने वाले पुलिस सूत्रों का दावा है कि इसी तरह से इन आरोपियों ने प्रदेशभर के करीब 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है।
ठगी करने वाले ऐसे गिरोह अलग-अलग रूपों में पूरे प्रदेश में फैले हुए हैं। इन दिनों कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग, जिले के कई इलाकों में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर घरेलू कलह दूर करने, किए-कराए को ठीक करने, नौकरी लगा देने, बीमारी से मुक्ति दिलाने, धन दिलाने के झांसा देने वाला गिरोह बहुत तेजी से सक्रिय है। इसकी चपेट में गरीब और भोले-भाले ग्रामीण तो हैं ही, पढ़े-लिखे, शिक्षित वर्ग के लोग भी बड़ी तेजी से ऐसे तांत्रिकों की गिरफ्त में आ रहे हैं। जानकारी मिली है कि कवर्धा के एक ऐसे ही तांत्रिक के बारे में छत्तीसगढ़ पुलिस ने काफी सुराग जुटा लिए हैं, जो महिलाओं से उनकी तस्वीरें मंगाता है। संभावना है कि बहुत जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा करने वाली है।
