भिलाई: चोरी के रुपये बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में 3 बदमाशों ने कि युवक की चाकू मारकर हत्या
भिलाई: चोरी के रुपये को बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बाद तीन बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आसपास के लोगों ने तीन आरोपितों को उसे मारते हुए देखा।
घटना के बाद तीनों आरोपित वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की और एक को हिरासत में लिया है। बाकी के दो आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रामनगर निवासी कार्तिक साहू (22) के रूप में की गई है। रविवार की रात को रामनगर के गायत्री मंदिर के पास उसके दोस्त सोहन व दो अन्य लोगों ने उसे बुलाया था।
आरोपितों ने रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू किया और अपने पास रखे चाकू से उसके सीने व पेट में मार दिया। आसपास के लोग जब उधर पहुंचे तो तीनों आरोपित वहां से भाग गए। इसके बाद उसे फौरन रामनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मृतक की मां अंजली साहू को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसने पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
1महीने पहले ही चोरी मामले में जेल से छूट कर आया था मृतक
पुलिस के मुताबिक मृतक कार्तिक साहू, सोहन और अन्य लोग चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। सभी ने सूने मकानों और सार्वजनिक स्थानों से लोहा चोरी की थी। अभी कुछ दिन पहले ही सभी लोग जमानत पर छूटे थे। बताया जा रहा है कि चोरी के सामान और रुपये के बंटवारे को लेकर ही इनके बीच में विवाद चल रहा था।
आरोपितों ने चोरी के सामान व रुपये के बंटवारे की बात करने के लिए मृतक को गायत्री मंदिर के पास बुलाया था और वहां उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक जेल से छूटने के बाद महीने भर से घर भी नहीं जा रहा था।