छत्तीसगढ़: सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का किया फैसला,2अगस्त से खुलेंगे स्कूल,जाने कौन-कौन सी कक्षाओं को खोलने की मिली अनुमति
रायपुर: कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुलेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है 2 अगस्त के बाद मेडिकल नर्सिंग, पैरामेडिकल, तकनीक शिक्षा का क्लास शुरु करने का निर्णय लिया गया है 11वीं -12वीं की कक्षा भी इसी के साथ शुरू होगी स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुसार अल्टरनेटिव व्यवस्था की जाएगी प्राथमिक शालाओं के लिए ऐसे गांव या ग्राम पंचायत जहां कोरोना के एक भी मामले नहीं हैं वहां ग्रामीण फैसला लेंगे।