भिलाई: केम्प ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

भिलाई: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक-1, भिलाई द्वारा 23 जुलाई को 11:00 बजे साहू सामाजिक भवन,केम्प-2, भिलाई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई,साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिसाहू दास महंत को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इन अवसर पर तैलचित्र के ऊपर माला और पुष्प अर्पित किए गए। सभी वक्ताओं ने इनके जीवनी पर प्रकाश डाल। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू एवं पूर्व मंत्री बदरूददीन कुरैशी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक – 1 के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा प्रसाद साहू एवं आभार व्यक्त मेरिक सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित रहने वालों में जिला महामंत्री समय लाल साहू,बैजनाथ शुक्ला,क्रेडा सदस्य विजय साहू, दिवाकर भारती,केशव चौबे,जोहन सिन्हा,रवि पाठक,रमन मिश्रा,दुर्गेश चंद्र,सलमान,दुर्गा प्रसाद साहू,महेंद्र कुमार खोबरागडे,लखनू राम बावनकर,अखिलेश श्रीवास्तव,देवेंद्र बघेल,श्याम लाल नागवंशी, बलदेव साहू,धर्मेंद्र वैष्णव,रवि जोशी, प्रमोद प्रभाकर, हीरालाल, मन्नान खान,जी राजू,शांति देवी कोरी,सुशीला सिन्हा,प्रशांत तिवारी,निरंजन बिसाई, कामता प्रसाद साहू,पीके मंडल,मोहम्मद सलीम, हीरालाल,शाहिद हुसैन,लखी नारायण सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *