भिलाई: समाज सेविका रीता सिंह गेरा ने किया वार्ड-39 में भ्रमण,लोगों की मांग पर चर्च को करवा रही हैं अपने पैसों से संधारण,जनता ने जताया आभार
भिलाई: आज वार्ड-39, तेलुगू मोहल्ला में समाज सेविका एवं कांग्रेसी झोपड़ी प्रकोष्ठ की जिला महासचिव रीता सिंह गेरा ने दौरा किया वहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों ने ताली बजाकर स्वागत कर समस्याओं से रूबरू करवाया,यहां पर इसी दौरान एक बैठक हुई जिसमें लोगों ने नाली-सड़क संधारण,नालियों की सफाई और पेयजल की समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान एक प्रमुख समस्या देखने को सामने आई कि यहां पर वर्षों पुराना जर्जर हो चुका चर्च है जहां पर छत पूरी तरह से टपकती है और लोग प्रार्थना नहीं कर पाते हैं जिस पर जनता की मांग पर श्रीमती गेरा ने तत्काल छत सहीं करवाने एवं नीचे टाइल्स,फ्लोरिंग आदि करवाने की घोषणा की। जिसके पश्चात यहां पर चारों तरफ से जिंदाबाद की आवाज आने लगी जिसकी गूंज पूरे मोहल्ले में गूंजने लगी। इस दौरान उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव अखिलेश श्रीवास्तव, केम्प ब्लॉक महामंत्री के. डेनियल,राजू गुप्ता,आसीम दास,ए सुनीता,एस रामेश्वरी,एस मेरी,चम्पा बेरा,शिवानी घोष,दिग्विजया,एस पुष्पा, के गुड़िया,आर रत्ना,आर शकुंतला,एस मीना, लक्ष्मी,एस अजीत,ए रवि,मोनू,ए रवि,ए रफी इत्यादि उपस्थित रहे।
