राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवा विंग ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी- उत्तरा साहू
भिलाई: राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की बैठक महिला युथ विंग की दुर्ग जिला अध्यक्ष सुश्री उत्तरा साहू के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय रिसाली में बैठक रखी गई उक्त बैठक में अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उतई नेवई, डुमरडीह, स्टेशन मरोदा और रूआबांधा क्षेत्र की गरीब महिलाएं बैठक में उपस्थित हुई उक्त बैठक में मुख्य अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी हितेश शुक्ला जी विशेष अतिथि संगठन मंत्री हेमंत पिलोदिया जी प्रदेश उपाध्यक्ष रामायण रजक जी व प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा जी उपस्थित थे मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी क्षेत्रों से आई महिलाओं की मूल भूत सुविधाएं जैसे साफ सफाई, राशन दुकानों में हेरा फेरी व बी पी एल कार्ड आयुष्मान कार्ड आवासीय पट्टा जैसे कई समस्याओं से माननीय हितेश शुक्ला जी को अवगत कराया गया हितेश शुक्ला जी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को अति शीघ्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले निराकरण करने का आश्वासन दिया बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिला अध्यक्ष युथ विंग की सुश्री उत्तरा साहू जी ने किया बैठक में दुर्ग जिला महिला युथ विंग की उपाध्यक्ष राजकुमारी साहू सहसचिव रेणुका सिरमौर सचिव सुलेखा मांडले सावित्री बाई , सकु बाई, गीता देवी, सुमन ठाकुर, कुलवंती बाई ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे