कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला के नेतृत्व मे बड़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
बिलासपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमों शरद पवार के दिशा – निर्देश के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आदेशित किया गया था इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला बिलासपुर में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला जी के नेतृत्व में रामायण रजक प्रदेश उपाध्यक्ष रवि यादव, हेमंत पिलोदिया संगठन मंत्री, अंतिमा दुबे विधि प्रकोष्ठ, अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष बिलासपुर, सुनिल पोर्ते कोटा ब्लाक प्रभारी के उपस्थिति में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन नेहरू चौक बिलासपुर दिया गया जिसमें धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने उदबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली इसी कड़ी में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला ने नरेंद्र मोदी को देशहित के विरोधी बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की सत्ता में आते हि देश की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है शिक्षितों को रोजकार प्राप्त नहीं हो रहा है गरीब मजदूरों का शोषण निरंतर किया जा रहा है रोजमर्रा की घरेलू सामाग्री खाने का तेल राशन गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल में लगातार बढ़ोतरी किया जा रहा है मंहगाई के चलते कई परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ चुकी है एसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिये हितेश शुक्ला ने नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दिया है कि जल्द ही मंहगाई पे लगाम नहीं लगाया गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवा विंग के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा