भिलाई: बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसैनिक उतरे सड़को पर,केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए किया विरोध प्रदर्शन
भिलाई: बढ़ती मंहगाई के विरोध में सिवसैनिको द्वारा लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ शिवसेना की जिला इकाई दुर्ग जिला शिवसेना द्वारा दुर्ग नया बस स्टैंड में मानव श्रृंखला बनाकर बढ़ते पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने एवं पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा एवं महंगाई का पुतला दहन किया शिव सेना जिला अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने के कहा कि लगातार 2 वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से आम आदमी की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं है ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा लगातार मुल्य वृद्धि से आम जनता को दोहरी मार लगीं है उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार का सराहनीय क़दम हो सकता है पर रोजमर्रा की जिन्दगी यापन करने वाले गरिब हितग्राहियों को इस कोरोना महामारी में जहां अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस कि मुल्य वृद्धि ने आम जनता कि कमर तोड दी है ।।
शिवसेना केन्द्र सरकार से मांग करती है कि आम जनमानस के हालातों के देखते हुए पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस कि किमतो को कम करें ना कि कोरोना महामारी कि वजह से अस्त व्यस्त जीवन पर महंगाई की दोहरी मार से आम जनमानस और दुःखी हो।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठावरे ,प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय जिला महासचिव जवाहर सिंह (आर्यन) , आकाश सिंह राजपूत शशिकांत प्रसाद कमलेश शकुन साहू गोपाल दास आशीष देवांगन अमन पांडे धर्मेंद्र प्रजापति अदिती सोनी अमर अग्रवाल खोमन साहु कावेरी निर्मलकर एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
