दुर्ग: पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी सट्टा-जुआ का कारोबार नहीं हुआ बंद, भिलाई नगर थाना अंतर्गत खुलेआम सज रहा सट्टे का बाजार
विस्तार
दुर्ग: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दुर्ग में कार्यभार सम्हालते ही दुर्ग जिले में अवैध कारोबारियों में अफ़रातफ़री का माहौल व्याप्त हो गया, जिले भर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबारियों की धर पकड़ की गई और बहूत हद तक पुलिस इसमें कामयाब भी हुई, लेकिन फिर जिले के भिलाई नगर थाना अंतर्गत अवैध कारोबारियों का अवैध कारनामा चालू हो गया विशेष सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रूआबांधा व सेक्टर 10 में फिर से सट्टे का कारोबार अपना पैर बहूत तेज़ी से पसार रहा है, जिसे रोकने में पुलिस नाकाम नजर आती है, अवैध सट्टा कारोबारी बड़े आसानी से इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
रूआबांधा सब्जी मंडी में संजू नाम का सटोरिया बेख़ौफ़ होकर पुलिस अधीक्षक दुर्ग की आदेश की धज्जिया उड़ा रहा है. और बेख़ौफ़ होकर इस अवैध सट्टे का कारोबार कर रहा है। भिलाई नगर थाने को भनक तक नहीं है? वही सेक्टर 10 में विजय नाम का सट्रोरिया भी अपना पैर तेज़ी से पसार रहा है,सूत्रों की माने तो इस खेल का मुख्य सरग़ना खाईवाल ललित है, जो एक जगह पर बैठकर अपना अवैध कारोबार कर रहा है, जिसपर भिलाई नगर पुलिस अभीतक लगाम लगाने में नाकाम रही है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगो में नाराजगी व्याप्त है। अस्थानीय लोगों का कहना है की पुलिस अधीक्षक दुर्ग के आदेश पर जिले भर में सट्टा एवं अवैध कारोबारियों पर लगाम लगी लेकिन रूआबांधा क्षेत्र में उसका कोई असर नहीं दिख रहा अवैध कारोबारी जमकर पुलिस अधीक्षक के आदेश की धज्जिया उड़ा रहे है, सम्बंधित थाना भी लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
