स्कार्पियो गाड़ी में डॉक्टर लिखकर कर रहा था शराब तस्करी पुलिस ने 11 लाख की शराब के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई: छत्तीसगढ़ में शराब तस्कर शराब तस्करी का अलग – अलग तरीका ढूंढते रहते हैं । कभी कार में प्रेस लिखवाकर तो कभी सरकारी गाड़ी बनाकर शराब की तस्करी करते रहते है । अब दुर्ग जिले में पुलिस ने ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो कार में डॉक्टर की स्टिकर लगाकर शराब की तस्करी करता था । मौके पर छापा मारकर अंग्रेजी शराब की पेटियों समेत एक आरोपी को धरदबोचा गया। मौके से एक स्कार्पियों गाड़ी और 404 अवैध पौवा अंग्रेजी शराब रायल स्टैग क्लासिक विस्की को जब्त किया गया। सभी की कुल अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए आंकी जा रही है। अंग्रेजी शराब की खेप मध्यप्रदेश से लाकर वाया भिलाई होते हुए कोण्डागांव पहुंचने की योजना थी।

मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी

पुरानी भिलाई थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जरवाय गांव बजरंग चौक में दबिश देकर 404 पौवा अंग्रेजी शराब को पकड़ा। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला अकेला एक आरोपी नहीं हो सकता है। इसमें एक से अधिक आरोपी शामिल हो सकते है ।

शराब और गाड़ी जप्त

पकड़ा गया आरोपी कामेश साहू निवासी राम नगर,वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब को बैतूल (मध्यप्रदेश) से कोण्डागांव जिले में ले जाने की फिराक में था, स्वतंत्रता दिवस के दिन ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में स्कार्पियो गाड़ी को किराए से लाकर अवैध शराब का परिवहन कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी व शराब दोनों को ही सीज कर दिया है। और आगे की विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *