दुर्ग:पुलिस की त्वरित कार्यवाही रसमड़ा में पूर्व सरपंच के नाती की हत्या के आरोपियों को चंद घंटो में किया गिरफ्तार
दुर्ग: पुरानी रंजिश में तीन युवकों ने मिलकर रसमड़ा के पूर्व सरपंच के नाती की हत्या कर दी घटना रविवार देर रात की है। आरोपियों ने युवक करण ठाकुर के सिर पर हथौड़े से वार करके उसे मौत का घाट उतारा और पहचान छिपाने के लिए सिर कुचलकर शव सड़क में फेंक दिया। अंजोरा चौकी पुलिस ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। रसमड़ा गांव को चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। और देर रात ही हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने के फिराक में थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग कौशलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विशेष टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रसमड़ा गांव को घेरने के लिए निर्देशित किया गया। पूरे क्षेत्र की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान सूचना मिली कि दो आरोपी पड़ोसी के छत पर छुपे हुए है। जो पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक छत से दूसरे छत भागने लगे। पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा।
हत्या का तीसरा आरोपी रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र से लगे आंवला नर्सरी में छुपा हुआ था। जिसे मोबाइल टॉर्च की रोशनी में चारों तरफ से तलाश कर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और बोल्डर की जब्ती की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश को बताया है। फिलहाल आरोपियों के विरूद्ध वर्तमान में चौकी अंजोरा से कार्रवाई की जा रही है।
