तालिबान पर Facebook ने लगाया बैन, तालिबान को बताया आतंकवादी संगठन
नई दिल्ली: फेसबुक ने बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक ने तालिबान को आतंकी संगठन मानते हुए उसको बैन कर दिया है। फेसबुक ने अमेरिकी कानून के तहत ये कार्रवाई की है और तालिबान को आतंकी संगठन माना है। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान को अमेरिकी कानून के तहत एक आतंकवादी संगठन के रूप में स्वीकृत किया गया है और हमने अपनी खतरनाक संगठन नीतियों के तहत उन्हें अपनी सेवाओं से प्रतिबंधित कर दिया है। इसका मतलब है कि हम तालिबान की ओर से बनाए गए खातों को हटा देते हैं और उनकी प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व पर प्रतिबंध लगाते हैं।
वो कहते हैं, ‘हमारे पास अफगानिस्तान के विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम भी है, जो देशी दारी और पश्तो बोलने वाले हैं और स्थानीय संदर्भ का ज्ञान रखते हैं।
वे प्लेटफॉर्म पर उभरते मुद्दों के बारे में हमें पहचानने और सचेत करने में मदद करते हैं।’
सालों से तालिबान अपने संदेश फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहा है।