अपनी जन्म तारीख से चुनिए अपना सही करियर,जानिए जन्म तारीख जिंदगी पर क्या प्रभाव डालती है?
आपकी जिंदगी में अंक कितने महत्वपूर्ण हैं? आपकी जन्म की तारीख आपके करियर प्रोफाइल को प्रभावित करती है? अगर आपका जन्म 1 तारीख को हुआ है तो आपको किस करियर को चुनना चाहिए? ऐसे कई सवालों से आप भी गुजरे होंगे,इस बारे में नंबर्स के जानकार और अंक के जरिए भविष्य बताने वाले (न्यूमरोलॉजिस्ट) अपनी-अपनी राय रखते हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं टैरो रीडर, न्यूमरोलॉजिस्ट (अंक विद्या), जिंदगी में नंबर्स कितने महत्वपूर्ण हैं और आपके करियर में इनका कितना बड़ा योगदान होता है।
नंबर 1: जिनका जन्म किसी महीने की एक तारीख को हुआ, वो अपना स्वतंत्र करियर बनाने में सफल होते हैं। इनमें नेतृत्व (लीडरशिप) का जन्मजात गुण होता है. इनके लिए किसी कंपनी का सीईओ, आर्मी ऑफिसर, राजनेता काफी सही होता है. इन्हें नेतृत्व के गुण से सफलता मिलती है।
नंबर 2: इन तारीख को पैदा हुए लोग सौम्य, शांत स्वभाव वाले और रचनात्मक होते हैं,इनके लिए डिजाइनर, कलाकार और क्रिएटिव राइटर के रूप में करियर बनाना सही होता है. इन्हें नॉलेज की तलाश रहती है इनके लिए पीआर, टीचिंग, काउंसलिंग, सेल्स भी करियर ऑप्शन है।
नंबर 3: किसी भी महीने की 3 तारीख को पैदा हुए लोग दोस्ताना संबंध बनाकर रखना चाहते हैं, ऐसे लोग खुशमिजाज, दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इनके लिए मनोरंजन जगत में करियर बनाना सही होता है, इन्हें एक्टिंग, सिंगिंग, स्टैंडअप कॉमेडी में भी सफलता मिलती है,इनमें लीडरशिप क्वालिटी भी होती है। इस लिहाज से ऐसे लोग वकील, पब्लिक स्पीकर, शिक्षक, पीआर, ट्रेनर्स, मोटिवेटर्स होते हैं,3 अंक वाले लोग सभी को साथ लेकर चलने में सफल होते हैं।
नंबर 4: इस अंक वाले लोग सर्वगुण संपन्न होते हैं, इसके बाद भी इन्हें पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इनके लिए पत्रकार, वकील, सलाहकार या इंजीनियर बनना सही होता है,इन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने से बचना चाहिए इन्हें जुआ और लॉटरी नहीं खेलना चाहिए।
नंबर 5: इस मूलांक (जन्म की तारीख) वाले लोग मल्टी-टैलेंटेड होते हैं. इन्हें अधिकांश क्षेत्रों में सफलता मिलती है,इन लोगों के लिए एक्टिंग, म्यूजिक, फिल्म मेकिंग, पत्रकारिता, वकालत, सेल्स एंड मार्केटिंग, पब्लिक स्पीकिंग, डिटेक्टिव एजेंसी में काम करना सबसे बेहतर होता है।
नंबर 6: इस तारीख को पैदा हुए लोग बहुत जिम्मेदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति होते हैं, इनमें लिखने का कौशल भरा होता है। इनकी रचनात्मकता सबसे अलग और सबसे अच्छी होती है. इन लोगों के लिए रिश्ते काफी अहमियत रखते हैं,इनको तुरंत किसी पर भरोसा हो जाता है और अगले ही पल ये उससे ऊब भी जाते हैं,इनके लिए आर्किटेक्ट, फैशन डिजाइनर, इंटिरियर डिजाइनर, डॉक्टर, मार्केटिंग से जुड़े जॉब्स सही होते हैं,इन्हें खाने से जुड़े कारोबार में भी प्रसिद्धि मिलती है।
नंबर 7: इस अंक वाले लोग अंतर्मुखी (इंट्रोवर्ट) होते हैं,इन्हें आध्यात्म और कड़ी मेहनत करना पसंद होता है,ये किसी भी राज को दूसरों से ज्यादा अच्छे तरीके से छिपाकर रख सकते हैं,इन्हें किसी विषय पर सोचना और उसके बारे में पड़ताल करके पढ़ना पसंद होता है. इन्हें जासूस, रिसर्चर, इनोवेटर, राइटर, टीचर, ट्रेनर के अलावा धर्म-आध्यात्म जुड़े काम सफलता दिलाती है।
नंबर 8: इस तारीख को जन्म लेने वाले दौलत-शोहरत, प्रतिष्ठा से जन्मजात जुड़े होते हैं,इन्हें फाइनांस, प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग और निवेश संबंधी काम करने से सफलता मिलती है. इन्हें रियल एस्टेट, राजनीति, एनजीओ से जुड़े काम करना चाहिए. इन्हें टीम लीड करना भी आता है।
नंबर 9: इन मूलांक के लोग मानवों की सेवा करते हैं. इनमें अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कला होती है. इनके लिए सेना या पुलिस सर्विस में सही क्षेत्र है. इन्हें स्पोर्ट्स में भी जाना चाहिए।
मास्टर नंबर (11, 22, 33 और 44) के लिए करियर
नंबर 11: यह स्पीरिचुअल नंबर है। इस तारीख को पैदा लोग आध्यात्मिक होते हैं।
ये आध्यात्मिक गुरू, शिक्षक, काउंसलर, क्रिएटिव राइटर होते हैं. इनके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी बेहतर है।
नंबर 22: इस तारीख को पैदा लोग किसी भी क्षेत्र में काम करें, इन्हें सफलता जरूर मिलती है. इनके लिए बिजनेस, शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना भी सही होता है. इन्हें सेना में भी जाना चाहिए।
नंबर 33: इनके लिए वही करियर सही है जो 3 और 6 तारीख को पैदा हुए लोगों के लिए है।
नंबर 44: यह नंबर काफी अहम होता है. इनके लिए भी 4 और 8 अंक वालों के लिए बताए गए करियर को चुनना सही है, यह अपनी मेहनत की बदौलत लीडरशिप पोजीशन हासिल करते हैं।
मास्टर अंक जन्म की तारीख, महीने और साल को जोड़कर निकाले जाते हैं. जैसे आपका जन्म 12082000 को हुआ है तो आपका मास्टर नंबर 22 है (12+8+2=22)
नोट: यहां दी गई जानकारी न्यूमरोलॉजी के हिसाब से है,इस पर प्रभात खबर किसी तरह का कोई दावा नहीं करता है।
