ज़ब ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों के बीच पहुंचे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, जाना उनका हाल, सुधार के लिए मांगे सुझाव
उड़ीसा:जनता के बीच जनरल कोच में यात्रियों का रिएक्शन जानने गुरुवार को रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे एक ट्रेन की जनरल कोच में
गौरतलब है कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जन आशीर्वाद यात्रा के लिए चार दिन के लिए उड़ीसा पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान उन्होंने भुवनेश्वर से रायगड़ा के बीच का सफर रेल से किया। अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान न सिर्फ यात्रियों से बातचीत की बल्कि उन्हें रेलवे को लेकर प्रधानमंत्री के विजन से भी परिचित कराया। साथ ही रेलमंत्री ने सहयात्रियों को पीएम मोदी की देश के विकास को लेकर सोच से भी रूबरू कराया।
स्थानीय भाषा में की बातचीत
इस दौरान रेलमंत्री ने कोच में सवार युवाओं से बातचीत की। उन्होंने स्थानीय भाषा में युवाओं से संवाद किए। रेलमंत्री ने लोगों से उनके दैनिक जीवन और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पूछा। वहीं अपने बीच रेलमंत्री को पाकर ट्रेन में सवार यात्री भी काफी खुश थे। एक रेलयात्री ने कहा कि मैंने पहली बार देखा है कि कोई रेलमंत्री जनरल कोच में सवार होकर लोगों से उनकी परेशानी समझ रहा है।