बिलासपुर: सिम्स हॉस्पिटल से 7 महीने का बच्चा चोरी कर दिल्ली बेचने जा रही युवती को आरपीएफ ने ट्रेन रुकवाकर किया गिरफ्तार
बिलासपुर: घटना 19 अगस्त की है जब सिम्स अस्पताल से 7 महीने का एक बच्चा चोरी हो गया था। जानकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता सात अगस्त को बच्चे को लेकर लूथरा शरीफ गए थे।
यहां से 18 अगस्त को करगी रोड कोटा जाने के लिए रेलवे स्टेशन गए लेकिन वहां ट्रेन नहीं मिली तो स्टेशन पर ही रुक गए। रात में एक युवक-युवती भी वहीं थे।
उनके बीच बातचीत भी हुई और युवती बच्चे के साथ खेल रही थी। माता -पिता के अनुसार बच्चे को सर्दी हो गई थी। इसलिए वह उसे सिम्स अस्पताल ले जाने वाले थे। यह बात उन्होंने युवक-युवती को बताई। इसके बाद दोनों, बच्चे और उसके माता-पिता को सिम्स अस्पताल लेकर गए। यहां मौका देखकर युवती वहां से बच्चे को लेकर भाग गई।
मामला पुलिस के पास पहुंचा तो छानबीन शुरू हुई। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें संदिग्ध युवक पुष्पेंद्र गौड़ दिखा जिसे सत्यम चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि वह बच्चा चोरी करने की फिराक में घूम रहा था। गिरफ्तार युवती रितु यादव उसकी प्रेमिका है।
पुलिस ने रितु के घर छापा मारा तो पता चला कि वह ट्रेन से दिल्ली निकल गई है। इसके बाद उसका फोन सर्विलांस पर लगाया गया और आरपीएफ से संपर्क किया गया। उमरिया में ट्रेन को रुकवाया गया और आरपीएफ ने सघन तलाशी शुरू की। यहां एक स्लीपर डिब्बे में रितु यादव को बच्चे के साथ पाया गया। पुलिस बच्चे को लेकर आ रही है।