छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर शराब और मांस की दुकानें रहेंगी बंद

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को जन्माष्टमी के के दौरान पहली बार शराब और मांस की दुकानें बंद रहेगी। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने रविवार को बताया की इसके अलावा जिला प्रशासन ने जन्माष्टमी के लिए 22 और दिशा निर्देश का एक सेट तैयार किया है।,जिसमे दही हांडी लूट और प्रसाद वितरण पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया पूजा स्थलों में लोगों को 6 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी और उत्सव के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा। उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए जिनमें किसी बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उत्सव व स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग मास्क तथा हैंड सेनीटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
