छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अंदरूनी कलह का फायदा उठाने बीजेपी ने बस्तर में बनाया मास्टर प्लान

रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम पद के लिए चल रही अंदरूनी कलह का बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में भरपूर फायदा उठाने का प्लान बना बना रही हैं।इसके लिए पार्टी ने बस्तर जिले के जगदलपुर में चिंतन शिविर का आयोजन करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार साल 2003 से 2018 तक रही है हालांकि बीते चुनाव में कांग्रेस से हार मिलने के बाद एक बार फिर से पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओ में जोश भरना शुरू कर दिया है बीजेपी ने इसकी शुरुआत आदिवासी इलाकों से की है जहां पार्टी ने अपनी पकड़ लगभग खो दी है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रमन सिंह ने बताया कि यह पहला चिंतन शिविर है,जो रायपुर से बाहर के इलाके में आयोजित हो रहा है अभी तक यह सिर्फ राज्य की राजधानी में ही होता रहा है।लेकिन इस बार इसका आयोजन बस्तर में हो रहा है।

दो दिवसीय चिंतन शिविर 1 और 2 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है बीजेपी को उम्मीद है कि इसके जरिए वह आदिवासी इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करेगी। बीजेपी इस चिंतन शिविर से साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी इस शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी डी पुरनदेस्वारी,और सह प्रभारी नितिन नवीन सिन्हा शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *