छोटे भाई को जान से मरने की धमकी देकर नबालिक को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: राजधानी रायपुर में घटित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सेमरान मसीह को गिरफ्तार 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नाबालिक को बहला फुसला कर अपने झांसे में लें लिया था। और पीड़िता के छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
तंग आकर 14 वर्षीय नाबालिक पीड़िता ने 28 अगस्त को थाना न्यू राजेंद्र नगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर निवासी सेमरान मसीह ने उसे डरा धमका कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता कि शिकायत धारा 376, 506आईपीसी एवं 4, 6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना को पुलिस के आला अधिकारीयों ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी न्यू राजेंद्र नगर को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सेमरान मसीह को गिरफ्तार कर लिया।