शराब के नशे में धूत दो आरक्षकों ने किया ग्रामीणों पर हमला,आरक्षकों के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण
मुंगेली: मामला जिले के खुड़िया चौकी का है जहाँ पुलिस चौकी के सामने ही ग्रामीणों और आरक्षको के बीच जमकर बहस हुई, ग्रामीणों के अनुसार यह सभी ग्रामीण चौकी में पदस्थ दो आरक्षक के द्वारा शराब के नशे में धूत होकर की गई मारपीट और गाली-गलौज का विरोध करने पुलिस चौकी खुड़िया पहुचे थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कर्मी होने का धौंस दिखाते हुए दो आरक्षको द्वारा शराब के नशे में रविवार शाम को ग्रामीणों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई इस घटना को लेकर देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। घटना को बढ़ता देख पुलिस अधिकारीयों ने आनन-फानन में दोनों आरक्षकों का मुलाहिजा करवाते हुए ग्रामीणों से लिखित शिकायत लेकर इसे जांच में ले लिया है फिर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है आरक्षण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।