घासीदास नगर में अवैध कब्जे की नीयत से किए जा रहे फेंसिंग की सामग्रियों को नगर निगम की विशेष दस्ता एवं तोड़फोड़ दस्ता ने किया गया जब्त

भिलाई: विशेष दस्ता, तोड़फोड़ दस्ता एवं नेहरू नगर कार्यालय जोन क्रमांक 1 एवं वैशाली नगर जोन क्रमांक 2 की टीम ने अवैध कब्जा पर कार्यवाही की कार्यवाही, वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर में अवैध कब्जे की नीयत से खाली जमीन को फेंसिंग किया जा रहा था! निगम की संयुक्त टीम ने पहुंचकर दो बंडल तार एवं 22 नग सीमेंट पोल को जब्त किया! किया गया। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने भिलाई निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं।

अवैध कब्जा पर कार्यवाही के दौरान विशेष दस्ता के बालकृष्ण नायडू, तोड़फोड़ दस्ता के कन्हैया यादव, राजेश, मंगल एवं चैतू इत्यादि मौजूद रहे।
