“बोल बम सेवा समिति” द्वारा घासीदास नगर समता चौक स्थित शिव मंदिर में धूमधाम से की गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी पूजा
भिलाई जामुल:घासीदास नगर समता चौक स्थित शिव मंदिर पर बोल बम सेवा समिति द्वारा भगवान श्री कृष्ण की छठी पूजा का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में घासीदास नगर के निवासियों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांडे ने बताया कि बोल बम सेवा समिति विगत 20 वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं भगवान श्री कृष्ण की छठी पूजा का आयोजन कर रही है।