नंदिनी-अहिवारा:गावों में खूब फल फूल रहा जुए-सट्टे का अवैध करोबार
ख़बरें छत्तीसगढ़/अहिवारा
दुर्ग अहिवारा: शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ-सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है? क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फल फूल रहा है।
अहिवारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत
क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ गई है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। नंदिनी थाने अंतर्गत आने वाले अहेरी, बानबरत व अन्य क्षेत्रों में करीब एक माह से जुआ और सट्टा चल रहा है। पुलिस द्वारा एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इस खानापूर्ति का कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है। और इसी कारण जुए के अड्डे व सट्टे के खाईवालों के हौसले बुलंद है वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अहेरी में तालाब के ऊपर झोपडी बनाकर एक राकेश जोशी नाम का युवक इस कारोबार को संचालित कर रहा है, वही दूसरी तरफ नंदिनी थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्तिथ गांव बानबरत में खेला सतनामी नाम से प्रसिद्ध एक युवक सट्टे का कारोबार बिना किसी डर भय के संचालित कर रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी के कारण ही गांव में अवैध रूप से सट्टे का संचालन हो रहा है। जिससे युवा वर्ग के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है,ग्रामीणों ने कहा की जल्द से जल्द इन सटोरियों पर लगाम लगाने की जरूरत है।