रायपुर: धर्मांतरण के आरोप पर पादरी की भीड़ ने थाने में की जमकर पिटाई,वीडियो वायरल
रायपुर: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती पुलिस थाने में एक ईसाई पादरी को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस के सामने ही पीटने का मामला सामने आया है। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे भीड़ में एक पादरी की चप्पलों व जूते से जमकर पिटाई करती नजर आ रही है।
यह घटना रायपुर के पुरानी बस्ती थाने की है। पुलिस को भटगांव गांव इलाके में ईसाई पादरी द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिली थी, लेकिन कुछ स्थानीय हिंदूवादी नेता भी थाने पहुंच गए। शिकायतकर्ता गुस्से में थे और उन्होंने धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थानों का घेराव किया। भटगांव क्षेत्र के ईसाई समुदाय के कुछ अन्य लोग के साथ जब पादरी को थाने लाया गया तब भीड़ और पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद थाना प्रभारी के कमरे में ले जाया गया जहां स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया की उत्तेजित भीड़ ने पादरी पर हमला कर दिया। घटना के वायरल वीडियो में कुछ सदस्य पादरी को चप्पल और जूते से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल ने कहा कि दो समूहों के बीच झगड़े के दौरान पुलिस स्टेशन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब हम धर्मांतरण की शिकायत की जांच कर रहे हैं। जाँच में जो भी सामने आएगा हम उसके आधार पर कार्यवाही करेंगे।
घटना के बाद लाइन अटैच हुए थाना प्रभारी
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने एस.एच.ओ यदुमणि सिदर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।