भिलाई: लूट की नियत से ट्रक के केबिन में घुसकर ट्रक चालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
भिलाई: रेत से भरे हाईवा वाहन के चालक की रविवार सुबह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना को भिलाई 3 के सिरसा गेट स्थिति पुरैना चौक के पास सिरसाकला जाने वाले सड़क पर अंजाम दिया गया। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर निवासी अजय पांडे पिता गंगा प्रसाद पांडे 40 वर्ष के रूप में हुई। आरोपी ने अजय पांडे के छाती पर प्रहार किया, घटना रविवार सुबह 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मॉर्निंगवॉक करने वालों ने बीच सड़क पर हाईवा खड़ी होने पर किसी अनहोनी की आशंका पर केबिन में झांक कर देखा तो चालक अजय पांडे लहूलुहान हालत में दिखाई दिए। इसकी सूचना लोगों द्वारा 108 में देकर एंबुलेंस को बुलाया गया। एंबुलेंस से सुपेला स्थित शास्त्री हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने अजय पांडे को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी शहर संजय ध्रुव, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर, व भिलाई-3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके मौका ए वारदात पर पहुंचे और मुआयना किया। वारदात के आरोपी का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हाईवे वाहन रेत से भरा हुआ है। इस रेत को राजिम की तरफ से तरीघाट घाट होते हुए पाटन क्षेत्र से लाया जा रहा था। हाइवा सिरसा गेट रेलवे क्रॉसिंग को पार कर भिलाई 3 पहुंचती, लेकिन उससे पहले ही चालक की हत्या हो गई।
