दुर्ग: कार्यभार संभालते ही नवपदस्थ एसपी बद्रीनरायण मीणा ने जिले में जुआ सट्टा कबाड़ और नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश

दुर्ग : जिले के नवपदस्थ एसपी बद्रीनाथ मीणा ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिले के पुलिस चार मुख्य बिंदुओं पर काम करेगी।
जिले में जुआ सट्टा कबाड़ और नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा यदि कहीं भी किसी प्रकार का अवैध कारोबार होता पाया जाता है तो संबंधित थाना व चौकी प्रभारी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएंगे उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए अवैध कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

पत्रकार वार्ता के पहले उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली बैठक में उन्होंने सभी से परिचय लेने के बाद जिले की मौजूदा स्थिति के बारे में जाना इसके बाद उन्होंने कहा कि जिले में बेसिक पुलिसिंग पर पूरा ध्यान दिया जाएगा कोशिश रहेगी कि कहीं भी अपराध ना हो और यदि अपराध होता भी है तो आरोपी तो तत्काल पकड़ा जाए उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की गुणवक्तापूर्ण विवेचना की जाएगी ताकि आरोपी को सजा मिल सके एसपी बद्रीनारायण मीणा ने कहा कि जिले के थाने व चौकियों में हर पीड़ित की शिकायत सुनी जाएगी। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पीड़ितों से सद्भावना पूर्वक व्यवहार करें।उनकी शिकायतों को सुनकर उस पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें। पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी संजय ध्रुव,एएसपी अनंत कुमार साहू और दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *