रायपुर: थाने में थाना प्रभारी की टेबल पर खाना खाते दिखे सीएम बघेल के पिता लोग बोले- ज़ब कानून सबके लिए बराबर तो सुविधाओं में अंतर क्यों, क्या छत्तीसगढ़ में हर गिरफ्तार आरोपी को कस्टडी में ऐसे ही बिठाकर खाना खिलाती है पुलिस?
रायपुर:मुख्यमंत्री बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक मुख्यमंत्री के पिता होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस पर लोग तारीफ कर रहे थे लेकिन इन सबके बीच सामने आई एक तस्वीर ने चर्चा मोड़ दिया। असल में इस तस्वीर में नंद कुमार बघेल पुलिस थाने में थाना प्रभारी के टेबल पर बैठकर खाना खाते देखे जा रहे हैं। तस्वीर और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया कि जब कानून सबके लिए बराबर है तो सुविधाओं में अंतर क्यों?
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=528742311548570&id=100032384167824
वही एक फेसबुक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की क्या छत्तीसगढ़ में हर गिरफ्तार आरोपी को कस्टडी में ऐसे ही बिठा कर खाना खिलाती है पुलिस?
ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा जबरदस्त सुविधाओं के साथ पुलिस ने थाने होटल में टीआई साहब वाले टेबल पर खाना खाते हुए हमारे नंद कुमार बघेल जी सुविधाओं में कोई कमी ना रहे। इसलिए चार पांच कर्मचारियों को भी उपलब्ध कराया गया है। हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री के द्वारा।