ब्रेकिंग न्यूज़:जामुल में दर्दनाक सड़क हादसा एक ही परिवार के 3 लोगों को हाईवा ने कुचला, तीनो की मौके पर ही मौत
भिलाई: जामुल थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। भारी-भरकम हाईवा ने 3 लोगों को कुचल दिया हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा जामुल थाना क्षेत्र के नवातरिया रोड ढोर चौक पर हुआ। वही घटनास्थल पर मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने CG07 6A 6003 हाईवा को जप्त कर लिया गया। और हाईवा चालक आरोपी गोपाल यादव उम्र 30 वर्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आर्य नगर कोहका के रहने वाले है सभी मृतक
पुलिस ने बताया की मृतक अनिल सिन्हा पिता रामवंस सिन्हा 33 वर्ष, भारती सिन्हा पति अनिल सिन्हा 28 वर्ष, आयुष सिन्हा पिता अनिल सिन्हा आर्यनगर कोहका भिलाई के निवासी है, ये सभी तीजा मानाने बेरला जा रहें थे।
