रायपुर: CM भूपेश के पिता नंद कुमार बघेल को मिली जमानत, ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हुए थे गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार पटेल 7 सितंबर को पुलिस ने ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। नंद कुमार बघेल को शुक्रवार को राजधानी की एक अदालत ने जमानत दे दी है।
पिछले मंगलवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें अदालत में पेश किया गया तो उन्होंने जमानत याचिका दायर नहीं की इसके बाद उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
उनके वकील ने स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दायर की जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई नंद कुमार बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर कहते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को निचली अदालत ने जमानत दी है,उन्हें कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।
